July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिला प्रचारक ने अयोध्या से आई पूजित अक्षत व निमंत्रण पत्र दिया

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में रामभक्तों और श्रद्धालुओं को निमंत्रण देने का अभियान चल रहा है।
जिला प्रचार प्रमुख जीवेश मिश्र ने गुरुवार को महराजगंज शहर व ग्रामीण इलाकों में पूजित अक्षत वितरण अभियान कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं ने घर-घर अक्षत, रामलला के विग्रह का चित्र व आमंत्रण पत्र देकर 22 जनवरी को आनंदोत्सव मनाने की अपील की। जयश्रीराम का जयघोष कर कार्यकर्ता अक्षत वितरण अभियान में बांटे जा रहे आमंत्रण पत्रक के माध्यम से भक्तों को अवगत करा रहे हैं। पत्रक के पिछले हिस्से में मंदिर के स्वरूप व इसकी विशेषताओं की जानकारी दी गई है। पत्रक में बताया गया है कि 32 सीढ़ियां चढ़कर भक्तों को रामलला के दर्शन प्राप्त होंगे। मंदिर में बनने वाले अन्य प्रकल्पों, मंदिर की भी जानकारी दी गई है। कार्यकर्ता लोगों से 22 जनवरी को पूजा, कीर्तन करने व शाम को भव्य दीपावली मनाने की भी अपील की।
सुबह 7 बजे सभी कार्यकर्ता हनुमानगढ़ी पर एकत्रित हुए और जय श्रीराम के जयघोष के उपरांत नगर प्रचारक हिमांशु व नगर अभियान प्रमुख डॉ आशीष मिश्र के नेतृत्व में अमरूतिया बाज़ार में पूजित अक्षत वितरण का कार्य प्रारंभ हुआ।पूजित अक्षत पाकर सभी हिंदू परिवार खुद को सौभाग्यशाली समझ रहे थे।दोपहर 2 बजे सतभरिया ग्राम सभा में सुनील मिश्रा व श्यामसुंदर पांडेय के नेतृत्व में पूजित अक्षत पूरे गांव में वितरित हुआ। सह जिला कार्यवाह अनिल ने बताया की 6 जनवरी को महराजगंज के पी0जी0 कॉलेज खेल मैदान परिसर से सुबह 10 बजे भव्य शोभायात्रा नगर में निकाली जाएगी जिसमें पूरे ज़िले से रामभक्त सम्मलित होंगे। इस दौरान जिला संपर्क प्रमुख विमल ,नगर संघचालक आलोक, दुर्गेश ,नीरज पांडेय , मनीष , धनंजय, विशाल ,विकास ,चन्दन ,करन, देवांश पांडेय सहित तमाम लोग उपस्थित रहें ।