
पराविधिक स्वयं सेवकों को पम्पलेट एवं बैनर उपलब्ध कराते हुए प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान के सफल आयोजन के बावत अपर जिला जज देवेन्द्र नाथ गोस्वामी द्वारा समस्त पराविधिक स्वयं सेवकों के साथ बैठक आयोजित किया। उन्होंने स्वयं सेवकों को बताया कि दिनांक 01 जुलाई 2025 से दिनांक 30 सितम्बर 2025 तक राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान चलाया जा रहा हैl उक्त अभियान का उद्देश्य मध्यस्थता के माध्यम से न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों का अधिकाधिक संख्या में निस्तारण कराना है। उक्त अभियान में वैवाहिक विवाद के मामले, दुर्घटना दावे के मामले, घरेलू हिंसा के मामलें, चेक बाउन्स के मामले, वाणिज्यिक विवाद के मामले, सेवा विवाद के मामले, शमनीय आपराधिक मामले, उपभोक्ता विवाद के मामले, ऋण वसूली के मामले, सम्पतित के बंटवारे से सम्बन्धि तमामले, बेदखली से सम्बन्धि तमामले, भूमि अधिग्रहण के मामले, भूमि अधिग्रहण के मामले, अन्य उपयुक्त दीवानी मामले संदर्भित किये जायेगें। उन्होने स्वयं सेवकों को निर्देश किया कि सभी सार्वजनिक स्थलों पर जाकर लोगो के बीच पम्पलेट बांट कर प्रचार प्रसार करें, तथा जगह जगह बैनर भी लगायें तथा राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान को सफल बनायें। इस अवसर पर समस्त पराविधिक स्वयं सेवकगण आदि उपस्थित रहे।
More Stories
एक दिवसीय रोजगार मेले में 330 युवाओं को मिला रोजगार
यातायात नियमों के उल्लंघन पर 106 का चालान, 4 सीज
हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार