बलिया( राष्ट्र की परम्परा)l उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के तत्वाधान में आगामी 12 नवंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार और जनसहभागिता सुनिश्चित करने के लिये जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जितेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा इसके महत्व, उपयोगिता, कार्य-पारदर्शिता को लोगों को बताने के उद्देश्य से प्रचार वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
जिसका संचालन सर्वेश कुमार मिश्र न्यायाधीश व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा किया गया।
उक्त प्रचार वैन का उद्देश्य जन-जन तक राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व को बताना है तथा जनसामान्य को यह बताना है कि वह अपने किस तरह के मामलें को राष्ट्रीय लोक अदालत में लगाकर, सस्ता व सुलभ न्याय प्राप्त कर सकते है।
कार्यक्रम के दौरान दिनेश कुमार मिश्र अपर जनपद न्यायाधीश हुसैन अहमद अंसारी अपर जनपद न्यायाधीश गोविन्द मोहन अपर जनपद न्यायाधीश (पाक्सोएक्ट) ओमकार शुक्ला अपर जनपद न्यायाधीश (गैगेस्टर एक्ट) ओम प्रकाश अपर जनपद न्यायाधीश (एन0डी0पी0एस0एक्ट), नितिन कुमार ठाकूर अपर जनपद न्यायाधीश, विनोद कुमार अपर जनपद न्यायाधीश एफ.टी.सी., हरीश चन्द्र मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सुरेन्द्र प्रसाद सिविल जज (सी0डि0), शाम्भवी यादव अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, राजीव रंजन मिश्रा, न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय, प्रवीण कुमार प्रियदर्शी सिविल जज (जू0डि0), धमेन्द्र कुमार भारती सिविल जज (जू0डि0), चन्दन सिंह सिविल जज (जू0डि0), सिविल बार के अघ्यक्ष देवेन्द्र दूबे, अधिवक्तागण, सी0ओ0 सिटी जितेन्द्र कुमार, समस्त कर्मचारीगण, पैरालीगल वालेन्टियर्स, वादकारीगण व अन्य लोग भी उपस्थित रहें।
जनपद बलिया के समस्त जनसामान्य से यह अपेक्षा की जाती है कि वह अपने मामलों की त्वरित न्याय के लिये सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दीवानी न्यायालय परिसर बलिया से सम्पर्क कर सकते है।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती