Wednesday, October 15, 2025
HomeUncategorizedगांव-गांव तक पहुंचें जनकल्याणकारी योजनाएं : जिलाधिकारी

गांव-गांव तक पहुंचें जनकल्याणकारी योजनाएं : जिलाधिकारी


युवाओं के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर में जागरूकता का संदेश

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
जिले में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रभावी पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंगलवार को विकास खण्ड गौरीबाजार एवं रुद्रपुर में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश पर युवाओं के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया और विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।

जिलाधिकारी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभकारी योजनाओं का प्रभावी लाभ पहुंचे। इसके लिए युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि युवा ही समाज के असली परिवर्तनकर्ता हैं और यदि वे जागरूक होकर गांव-गांव सरकार की योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएं, तो हर पात्र व्यक्ति को उसका अधिकार समय से मिल सकता है।

शिविर में अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, किसान सम्मान निधि समेत कई कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ कैसे प्राप्त करें, इसके बारे में भी मार्गदर्शन किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण शिविरों का उद्देश्य केवल जानकारी देना नहीं है, बल्कि युवाओं में यह भाव भी विकसित करना है कि वे स्वयं भी समाज के विकास में भागीदार बनें। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने-अपने गांव में जागरूकता फैलाएं और जरूरतमंदों की मदद करें, ताकि कोई भी व्यक्ति सरकार की योजनाओं से वंचित न रहे।

इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी, पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं स्थानीय जन उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments