July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नगर पालिका चेयरमैन का बदलाव चाहती है जनता

मौलाना सिराज मदनी ने चलाया जनसम्पर्क अभियान

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) नगर निकाय के चुनाव को लेकर नगरपालिका परिषद बहराइच के चेयरमैन पद के निर्दलीय प्रत्याशी मौलाना सिराज मदनी ने शहर के अनेक मोहल्लों का दौरा कर जनसम्पर्क अभियान चलाया।
ज्ञात हो की नगरपालिका परिषद बहराइच के चेयरमैन पद के निर्दलीय प्रत्याशी मौलाना सिराज मदनी ने अपने आवास मोहल्ला सालारगंज निकट शबीना मस्जिद बहराइच से जनसम्पर्क अभियान शुरू किया।और ईदगाह चौराहा होते हुए गुल्ला बीर रोड होते हुए नई बस्ती होते हुए जिन्नात मस्जिद के बगल में स्थित काशी राम आवास पर अपने जनसम्पर्क अभियान को समाप्त किया l
मौलाना सिराज मदनी ने बताया कि शहर की टूटी हुई सड़कों व बजबजाती नालियों और कूड़े के ढेरों से नगर वासियों में काफ़ी गुस्सा पाया जा रहा है। और जनता अब बदलाव चाहती है।
मौलाना सिराज मदनी जनता से जनसम्पर्क अभियान के दौरान मिले वादे और प्यार से काफ़ी खुश हैं l
इब अवसर पर मौलाना सिराज मदनी समर्थक टीम में दर्जनों लोग शामिल हुएl