Tuesday, October 28, 2025
HomeUncategorizedउत्तर प्रदेश ठेकेदार कल्याण समिति की मांगों के समर्थन में उतरे जनप्रतिनिधि

उत्तर प्रदेश ठेकेदार कल्याण समिति की मांगों के समर्थन में उतरे जनप्रतिनिधि

मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर विचार करने की अपील की

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा) उत्तर प्रदेश ठेकेदार कल्याण समिति की आठ सूत्री मांगों को प्रदेश के विधायकों ने जायज ठहराया है। जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने पैड पर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर ठेकेदारों की मांगों पर विचार करने की अपील की है। पत्र में विधायकों ने कहा है कि लोक निर्माण विभाग की गलत नीतियों के चलते उत्तर प्रदेश के ठेकेदार टेंडर का बहिष्कार कर रहे हैं। जिससे विकास कार्य बाधित है। ऐसे में ठेकेदारों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करना चाहिए।

उत्तर प्रदेश ठेकेदार कल्याण समिति ने आठ सूत्रिय मांगों का ज्ञापन पिछले दिनों शासन को सौंपा था। ज्ञापन में लोक निर्माण विभाग द्वारा रोज नए-नए नियम बनाकर ठेकेदारों के उत्पीड़न करने की बात कही है। ठेकेदारों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि रोज नए नियम बनाने से ठेकेदार परेशान हो रहे हैं और विकास कार्य भी प्रभावित हो रहा है। ठेकेदारों की मांग के समर्थन में जनप्रतिनिधि भी खुलकर सामने आ गये है। हरदोई के सांसद जयप्रकाश, गोरखपुर फैजाबाद स्नातक क्षेत्र के एम एलसी देवेंद्र प्रताप सिंह, विधायक फतेह बहादुर सिंह, महेंद्रपाल सिंह, कुंवर माधवेंद्र सिंह, प्रभास कुमार समेत दर्जन भर विधायकों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर ठेकेदारों की मांग का समर्थन किया है। यह सभी विधायक भारतीय जनता पार्टी के हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments