संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मजिस्ट्रेट आलोक कुमार ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार गुरु गोविन्द सिंह जयंती को कार्यकारी आदेशों के अंतर्गत अवकाशों की सूची में शामिल किया गया है। शासन स्तर पर सम्यक विचारोपरांत 27 दिसंबर 2025, दिन शनिवार को गुरु गोविन्द सिंह जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में यह अवकाश तत्काल प्रभाव से लागू माना जाएगा। निर्धारित तिथि को सभी शासकीय एवं सार्वजनिक संस्थान बंद रहेंगे।
ये भी पढ़ें – भिटौली को मिली आधुनिक बैंकिंग की सौगात, यूपी ग्रामीण बैंक की मॉडर्न शाखा का भव्य उद्घाटन
