December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

संपूर्ण समाधान दिवस तहसील मोहम्मदाबाद गोहना में की गई जनसुनवाई

कुल 113 शिकायतों में सर्वाधिक 52 मामले राजस्व विभाग के,6 शिकायतो का मौके पर हुआ निस्तारण।

मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
मोहम्मदाबाद गोहना मऊ स्थानीय तहसील के सभागार में महीने के तीसरे शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाअधिकारी अरुण कुमार ने किया। तहसील दिवस के बीच में ही मंडलायुक्त मनीष चौहान, पुलिस उपमहानिरीक्षक अखिलेश कुमार एवं जिलाधिकारी अरुण कुमार के नेतृत्व में तहसील मोहम्मदाबाद गोहना में जनसुनवाई की गई, तहसील दिवस पर कुल 113 शिकायते प्राप्त हुई, जिनमें सर्वाधिक 52 मामले राजस्व, 13 पुलिस विभाग एवम् 8 मामले विकासखंड स्तर के थे। शेष शिकायतें अन्य विभागों से संबंधित थे। आज आई शिकायतों में से 8 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। साथ ही 6 शिकायतों के तत्काल निस्तारण हेतु टीमें गठित कर मौके पर भेजी गई। इस दौरान जिलाधिकारी अरुण कुमार ने सभी विभागाध्यक्षो को शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय सीमा के अंदर ही निस्तारण के निर्देश दिए। शिकायतों का निस्तारण करते समय उन्होंने शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण के विशेष निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त विभागाध्यक्षो को अपने विभागों से संबंधित सभी शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण भी सुनिश्चित करने को कहा।
जन सुनवाई के दौरान मंडलायुक्त, पुलिस उपमहानिरीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक उप जिलाधिकारी हेमंत कुमार, उप पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय विक्रम सिंह, तहसीलदार राहुल गुप्ता, नायब तहसीलदार गौरव शाह सहित समस्त जनपद एवं तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।