मऊ ( राष्ट्र की परम्परा )नगर विकास मंत्री ए०के० शर्मा के निर्देशानुसार आज प्रातः 10:00 बजे से मंगलम् बहुद्देशीय भवन, बड़ागांव, मऊ में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डा० आर०सी० शर्मा, विशेष कार्याधिकारी, ऊर्जा मंत्री कार्यालय, उत्तर प्रदेश शासन की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में इं० मनोज कुमार अग्रवाल, अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल-मऊ, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-मऊ/कोपागंज एवं घोसी तथा ऋषम वर्मा, सहायक अभियन्ता, ऊर्जा मंत्री कार्यालय, उत्तर प्रदेश शासन उपस्थित रहें। जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में जनपद के नागरिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं उपभोक्ताओं द्वारा अपनी विद्युत सम्बन्धी समस्याओं के निस्तारण हेतु कुल 17 शिकायतें दर्ज करायी गयीं, जिनमें से 10 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया तथा शेष 07 शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना था, जिसे सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। इस जनसुनवाई कार्यक्रम ने यह सिद्ध किया कि उत्तर प्रदेश का ऊर्जा विभाग आम जनमानस की समस्याओं के प्रति न केवल संवेदनशील है, बल्कि त्वरित समाधान हेतु पूरी तरह प्रतिबद्ध भी है। उक्त अवसर पर उपस्थित समस्त उपभोक्ताओं तथा विभागीय अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए यह आशा व्यक्त की गई कि भविष्य में भी इसी प्रकार पारदर्शी एवं उत्तरदायी प्रणाली के अंतर्गत उपभोक्ता सेवा सुनिश्चित की जाती रहेगी।
More Stories
उत्तर प्रदेश विधानसभा की प्रदेश के स्थानीय निकायों के लेखा परीक्षा प्रतिवेदन जाँच समिति की समीक्षा बैठक
छह महीने की शादी… फिर मौत का फंदा! अररिया में युवक ने की आत्महत्या, मायके गई थी पत्नी
बिहार में फिर एक्टिव हुआ मानसून, 20-21 अगस्त को अलर्ट