Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशहाथियों से बचाव के लिए चला जन जागरुकता अभियान

हाथियों से बचाव के लिए चला जन जागरुकता अभियान

बहराइच(राष्ट्र की परम्परा)l जनपद के मोतीपुर , कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग की और से आम्बा, विशनापुर, रमपुरवा, फकीरपुरी, बर्दिया गाँवों में चला फ्रेंड्स क्लब का जागरूकता रथ पम्प्लेट और बिस्कुट वितरित कर ग्रामीणों को किया गया जागरूक l कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब के संयुक्त तत्वाधान में संरक्षित वन क्षेत्र की कतर्नियाघाट और निशानगाढ़ा रेंज के आम्बा, विशुनापुर, रमपुरवा, फकीर पुरी व बर्दिया गाँवों में मानव हाथी संघर्ष की रोकथाम हेतु ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रथ चलाया गया l
जागरूकता रथ से कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष भगवान दास लखमानी ने टाक शो, पम्प्लेट वितरित करते हुए ग्रामीणों को बताया कि हाथियों से बचाव हेतु अपने खेत के बाहरी हिस्से में खाई खोद कर उसमें बबूल के काँटे भर दें !हाथियों की आहट मिले तो गोबर के उपले पर पिसी मिर्च डालकर खेत में सुलगाएं lखेत में घुसे हाथियों को दूर से ही भगाएं उनके नजदीक कत्तई न जाएं l गाँव से हाथी का झुंड गुजर रहा हो तो अंधेरा कर खुद को घर में बन्द कर लें lयदि कोई अकेला नर हाथी दिखे तो विशेष सतर्कता बरतें l गन्ना हाथियों को बहुत पसंद होता है कोशिश करें कि भविष्य में गन्ने के स्थान पर ऐसी फसलें बोएं जो हाथियों को पसंद न हो जैसे कि हल्दी,अदरक जैसी इत्यादि, ऐसा करने से जंगली हाथी आपके खेतों की ओर आना बंद कर देंगे lजागरूकता कार्यक्रम के दौरान बर्दिया गाँव में ग्रामीणों को गोले पटाखे भी वितरित किए गए ।इस अवसर पर क्लब के अमन लखमानी, राम शेर यादव और वसी अहमद मौजूद रहे l

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments