Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसाइको अपराधी गिरफ्तार

साइको अपराधी गिरफ्तार

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l जिले के सुजौली थाना क्षेत्र में मासूम बेटियों का अपहरण कर उनके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी साइको अपराधी अविनाश पाण्डेय को पुलिस और एसओजी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के खिलाफ बेटियों के अपहरण के मामले में केस दर्ज थे। जून के अंतिम सप्ताह से बेटियों के गायब होने और उनके बरामद होने का सिलसिला चला था, जिससे थानाक्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।
आरोपी ने अपने कबूलनामे में बताया कि वह सोती हुई बच्चियों या घर के बाहर खेल रही मासूम बेटियों को शिकार बनाता था और उन्हें किडनेप कर उसी दिन छोड़ देता था। वह चॉकलेट, टॉफी, नमकीन आदि का लालच देकर बच्चियों को बुलाता था और जंगल में ले जाकर उनके साथ यौन हिंसा करता था।
पुलिस ने आरोपी को सीताराम नहर पुलिया पर धर दबोचा। उसके पास से दो मोबाइल बरामद हुए, जिसमें बेटियों के आपत्तिजनक फोटो मिले। एसपी राम नयन सिंह ने बताया कि आरोपी यौन कुंठित साइको है और उसके खिलाफ अपहरण व पाक्सो एक्ट में केस दर्ज थे। उसे कोर्ट में पेश किए जाने पर जेल भेज दिया गया है।
एसपी रामनयन सिंह ने बताया कि सुजौली इलाके के एक गांव से मासूम के अपहरण की पहली वारदात हुई थी। इसके बाद पुलिस ने स्वाट सहित पांच टीमें गठित की थीं, जिन्होंने लगातार काम किया और आरोपी को बाजपुर बनकटी सीताराम नहर पुलिया के पास धर दबोचा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments