April 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्वच्छता पखवारा के तहत बच्चों एवं शिक्षकों को दिलाई गई शपथ

स्वतंत्रता हमारी संस्कृति एवं संस्कृति की पहचान है–रामचंद्र कनौजिया ज्यादातर बीमारियां दूषित जल पीने और दूषित खाद्य पदार्थों के सेवन से होती है

महराजगंज ( राष्ट्र की परम्परा)।स्वच्छता पखवारा के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय वरवां विद्यापति कंपोजिट के बच्चों एवम शिक्षकों को गुरुवार को शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रधानाध्यापक रामचंद्र कनौजिया ने शिक्षकों एवं बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। विद्यालय की साफ- सफाई भी की गई।
इस मौके पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता हमारी सभ्यता एवं संस्कृति की पहचान है। स्वच्छता को पूर्ण रूप से अपना कर इस पहचान को बनाए रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अपनाकर बीमारी दूर भगाएं। गंदगी के कारण ही ज्यादातर बीमारियां हमें अपने चपेट में ले लेती हैं। इसलिए बीमारियों से बचाव के लिए जरूरी है कि हमें अपने घर आंगन, पास पड़ोस, विद्यालय अथवा जहां भी हम रहते और काम करते हैं, वहां हमें नियमित साफ- सफाई करनी चाहिए ताकि संक्रामक रोगों से निजात मिल सके।उन्होंने कहा कि पेट की ज्यादातर बीमारियां दूषित जल पीने और दूषित खाद्य पदार्थों के सेवन से होती हैं। इस लिए दूषित पेय और दूषित खाद्य पदार्थों के सेवन से बचना चाहिए। इस अवसर पर शिक्षक संकुल हरि नारायण यादव ,कुलदीप चंद्र, वीरेश कुमार, मिथिलेश्वर पाठक, रुक्मणी पटेल, अनुज कुमार तिवारी, छात्र अमित, विजय, अमित प्रजापति, कृष्णा, योगेश, केशव मणि, अंशिका, प्रतिका, अंशु, निधि, अंकित, मुस्कान, गुड़िया, उजाला, साधना, प्रीति, नारद मुनि, नंदिनी, राज सहित तमाम छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।