
समारोह पूर्वक दी गई सेवानिवृत्त अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत को भावभीनी विदाई
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष ए.के. रवि ने कहा कि महान संत कबीर की धरती से सेवा निवृत्त होना मेरे लिए गौरव की बात है । सेवाकाल के बाद व्यक्ति जिस स्थान से सेवा निवृत्त होता है उसे कभी नहीं भूल पाता है। अंतिम कार्य स्थल सदैव अविस्मरणीय बना रहता है।
स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष श्री रवि अधिवक्ताओं द्वारा दीवानी न्यायालय के एडीआर भवन में आयोजित विदाई समारोह को सम्बोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि सेवाकाल में सेवा निवृत्त होना शाश्वत नियम है । समारोह का सफल संचालन जनपद बार एसोसिएशन के महामंत्री दुर्गेश नरायन मिश्र ने कियाl
जिले के अधिवक्ताओं ने शनिवार को स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष एके रवि के सेवा निवृत्ति के दृष्टिगत विदाई समारोह आयोजित किया । श्री रवि ने कहा कि सेवाकाल की एक निश्चित अवधि होती है । उसके पश्चात व्यक्ति को सेवा निवृत्त होना ही होता है । विदाई समारोह में अधिवक्ताओं ने स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष का माल्यार्पण करके स्वागत किया। अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
विदाई समारोह में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज विकास गोस्वामी , फोरम के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सिंह , सदस्य सुशील देव , सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महीप बहादुर पाल , जनपद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नवनीत कुमार पांडेय , महामंत्री सुनील कुमार पांडेय , पूर्व अध्यक्ष शशि कुमार ओझा , वरिष्ठ अधिवक्ता चन्द्र भूषण मणि त्रिपाठी , दिनेश चन्द्र राय , देवेन्द्र लाल श्रीवास्तव , सत्येन्द्र नाथ पांडेय , रवीश कुमार श्रीवास्तव , राणा रविन्द्र सिंह , जीत नरायन पांडेय , निरंजन सिंह , ओम प्रकाश त्रिपाठी , दया शंकर मिश्र , सीपी पाण्डेय सोनू , आकाश शाही , राजेश भारती , विकास प्रजापति , राम भवन चौधरी , कमल किशोर , श्याम नरायन समेत अन्य उपस्थित रहे। विदाई समारोह का आयोजन वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चन्द्र राय ने कियाl
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम