November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अंडरपास को लेकर तीन माह से धरना प्रदर्शन जारी

मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी ने सुनी ग्रामवासियों को समस्या

मऊ (राष्ट्र की परम्परा )
मोहम्मदाबाद शाहगंज रेल खंड स्थित वरहदपुर के पास ग्राम वासियों द्वारा विगत लगभग 3 माह से, अंडरपास बनाने की मांग को लेकर लगातार धरना जारी है, जिसको लेकर शनिवार को उप जिलाधिकारी हेमंत कुमार चौधरी ने धरना स्थल पर पहुंचकर ग्राम वासियों की समस्या सुनी, इस मौके पर ग्राम वासियों एवं नेतृत्व कर रहे पूर्व प्रधान कल्पनाथ सिंह ने बताया कि रेल विभाग द्वारा हम लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। जब तक अंडरपास नहीं बन जाता है तब तक हम लोगों का धरना शांतिपूर्वक चलता रहेगा। इस मौके पर एसडीएम ने उनकी समस्याओं को सुना तथा उनका मांग पत्र को लेकर जिलाधिकारी अरुण कुमार को प्रेषित किया है। धरना स्थल पर बैठी लगभग सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुषों ने उपजिलाधिकारी से बताया कि हम लोगों को अपने गांव में आने के लिए दूसरे रास्ते से होकर घूम कर जाना पड़ता है, इसके अलावा गांव में हमारे घर पर विवाह, कथा व अन्य कार्यक्रम के लिए सामानों को ले जाने के लिए भारी दिक्कतें होती हैं, उन्होंने मांग की है कि अंडर पास जल्द से जल्द बनाया जाए।