
बदायूं(राष्ट्र की परम्परा)
भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने किसानों की बैंक कर्मियों द्वारा कर्ज वसूली पर किया जोरदार विरोध करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन। और कहा कि गेहूं की फसल बे मौसम बरसात ने कर दी नेस्तनाबूत अन्नदाताओं पर कुदरत का भी कहर व्याप्त हैं। जिला अध्यक्ष रमाशंकर शंकधार व मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना व जिला सचिव रनवीर सिंह यादव उर्फ पप्पू ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा बैंक कर्मियों द्वारा किसानों को बेइज्जत करके उनकी तौहीन उनके घरों पर जाकर की जा रही है जो भी कर्ज किसानों पर है किसान सम्मान निधि से उसे नहीं काटा जा सकता, परंतु जिले के सभी बैंक कर्मियों द्वारा सम्मान निधि को कर्जे में काटा जा रहा है। किसानों के लिए किसान सम्मान निधि नहीं अपमान निधि बनकर रह गई है, उन्होंने कहा बे मौसम बरसात ने किसानों को बर्बाद कर दिया अन्नदाता पूरी तरह खत्म हो चुका है किस तरीके से अपना जीवन का भरण पोषण करेगा उसकी फसल देखकर उनके घरों में खाना तक नहीं बन पा रहा है। जिला अध्यक्ष रमाशंकर शंकधार ने शनिवार को बिल्सी के कई गांव का भ्रमण करके किसानों को जगाया, उन्होंने कहा बिल्सी तहसील पर जो लूट हो रही है बिल्सी के तहसील कर्मियों द्वारा तथा लेखपाल कानूनगो द्वारा जमकर अवैध धन वसूली को लेकर 4 मार्च के लिए तहसील बिल्सी परिसर में अनिश्चितकालीन धरना लगाया जाएगा। उन्होंने कहा इस समय अन्नदाता कुदरत के द्वारा बर्बाद किया गया है सरकार द्वारा उसे सहायता देना तो दूर बल्कि उसका शोषण पर उतारू है, जिला अध्यक्ष ने कहा किसानो की दुर्दशा पर कोई भी राजनीतिक दल अपना मुंह नहीं खोल रहा है सिर्फ वोटो के लिए विसात विछा रहा है। उन्होंने कहा कोई भी राजनीतिक दल किसानों का हितैसी नहीं है राजनीति अब तिजारत बन गई है इनसे दूर रहकर ही किसानों का भला हो सकता है। किसानों को अब अपनी मांगे आंदोलन से पूरी करनी होगी।
जिला अधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौपते हुए कर्ज वसूली को रोकने के लिए कहा गया। इस अवसर पर जिला प्रमुख महासचिव नरेंद्र कुमार सक्सेना, सदर तहसील उपाध्यक्ष केसर अली व तस्लीम गाजी सहित आदि लोग मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष ने गांव का भ्रमण कर 4 तारीख के लिए बिल्सी तहसील में ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम