
देवरिया/भाटपाररानी (राष्ट्र की परम्परा) भाटपार रानी रेलवे स्टेशन पर 19 फरवरी की रात बिहार की आबादी के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना को लेकर किसान सभा और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने भाटपार रानी रेलवे स्टेशन से तहसील तक बिरोध मार्च कर तहसील परिसर में धरना और प्रदर्शन किया और तहसीलदार भाटपार रानी को पत्रक दिया। इन्होने कहा की स्थिति के अनुसार यह लगता है की दुश्कर्म करने वाले लोगों की संख्या अधिक है,यह घटना निंदनीय है और प्रशासन इस घटना को तोड़ मोड़ कर पेश कर रही है जबकि यह घटना भयावह है इसकी सही तरीके से जांच होनी का चाहिए इस घटना की जांच सेवा निवृत्त न्यायधीश के द्वारा होनी चाहिए। महिलाओं के साथ हो रहे यौन उत्पीडऩ पर रोक लगने में ये सरकार असफल है । आगे इन्होने मांग करते हुए कहा की तत्काल रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरा लगाना चाहिए, जीआरपी और आरपीएफ का पिकेट प्वाइंट तत्काल बनाना चाहिए तथा रेलवे स्टेशन पर अनवांछित तत्वों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाय । रेलवे स्टेशन पर पुलिस हेल्पलाइन की व्यवस्था की भी मांग की गई है। नेताओं ने उचित और तुरंत कार्रवाई न करने पर आंदोलन और तेज करने की चेतावनी दी प्रदर्शन करने वालों में किसान सभा के जिला मंत्री और प्रदेश के संयुक्त सचिव कामरेड मूकशरण, कामरेड रामनिवास यादव, कामरेड सतीश, कामरेड छोटे लाल, बृजानंद यादव, किताब यादव, नथुनी कुशवाहा, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विजय चौरसिया, जयप्रकाश, मूर्छित पुरी, रामनरेश कुशवाहा, बंशभादुर, चंद्रेश, चंद्रभान यादव, पौहारी, विपिन, सुकेश, श्रीमती कुसुम, राजकुमारी, शारदा देवी, सुभावती देवी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
More Stories
यातायात नियमों की अनदेखी पर 96 वाहनों का ई-चालान, 4 सीज
आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक गोरक्षप्रान्त सुरजीत ने किया पौधरोपण
कालाजार उन्मूलन की मुहिम में जुटी “साइकिल वाली दीदी” पिंकी चौहान