December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मानक विहीन सड़क निर्माण के विरोध में धरना

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l तहसील अंतर्गत लार ब्लॉक में चल रहे सड़क निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य जनक कुशवाहा के नेतृत्व में रोक दिया और उसी सड़क पर धरने पर बैठ गए, इनका आरोप है की पिच रोड जो को गढ्ढे में तब्दील हो चुकी थी के पुनर निर्माण का ठीक रविशंकर नामक ठिकेदार को मिला है यह मार्ग भरमार से बबन यादव के स्कूल होते हुए रावतपार राघेन को जोड़ती है पर जबर दस्ती और गुंडई के बल पर मानक विहीन सड़क का निर्माण ठिकेदार करा रहा है और सरकार के पैसे का दुरुपयोग कर रहा है यह सड़क एक तरफ से बन रही है तो दूसरी तरफ से गाड़ियों के आने जाने पर उखड़ रही है इस रोड के निर्माण को रोकने के लिए ग्राम प्रधान ,जिला पंचायत सदस्य और ग्रामीणों ने उप जिला अधिकारी व पी डब्लू डी ने अधिशासी अभियंता को फोन और लिखित प्रार्थना पत्र भी दिया गया लेकिन मानक विहीन कार्य नहीं रुका जिसके बाद आज ग्रामीणों और ग्राम प्रधान जिला पंचायत सदस्य जनक यादव के नेतृत्व में धरना दिया और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित प्रार्थना पत्र भेजा और मानक विहीन निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रोकने का आग्रह किया।