
कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)l त्रिलोकीनाथ पाण्डेय विनय कांत मिश्रा कुशीनगर जिला संरक्षक मनोनीत वहीं उमेश प्रताप गिरी पडरौना तहसील अध्यक्ष व पुनित मिश्र नीरज धर द्विवेदी तहसील कसया प्रभारी मनोनीत किये गए। साथ ही आपको बता दें कि जनपद में उक्त बातें बैठक के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष राजू दूबे ने कही उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है जोखिम भरी पत्रकारिता से जूझते हुए हमारे पत्रकार देश व समाज की सेवा करते हैं इसी क्रम में प्रदेश महासचिव उमाशंकर शुक्ला ने संगठन के बिस्तार पर चर्चा करते हुए कहा कि हम हर सम्भव पत्रकार हितों की रक्षा करेंगे हमारे सब परिवार के भाई हैं इस मौके पर नव मनोनीत संरक्षक त्रिलोकीनाथ पाण्डेय ने संगठन को जल्द मजबूत कराने को कहा तथा पत्रकार साथियों का सर्वांगीण विकास हेतु समय समय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर वसीउलहक रिजीवी व खुर्शीद आलम पुनित मिश्र प्रभारी कसया नसरुल्लाह अंसारी पडरौना तहसील अध्यक्ष उमेश प्रताप गिरी तहसील कसया प्रभारी निरज धर द्विवेदी भारतीय यादव विशुनपुरा अध्यक्ष ने अपनी बातें रखे मण्डल गोरखपुर महासचिव भगवन्त यादव ने संचालन किया इस मौके पर मोतीलाल यादव रूदल प्रसाद नन्दलाल शर्मा इमामुद्दीन श्रीकांत शुक्ल असलम अंसारी भारतीय यादव नीरज कुमार बृजेश कुमार यादव अजय कुमार जय प्रकाश बिनोद कुशवाहा नवीन पाण्डेय दीनानाथ शर्मा टिंकू गोस्वामी अरूण सिंह आदि पत्रकार गण उपस्थित रहकर अपने बातें रखे।
More Stories
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश
जिला स्वच्छता एवं दिव्यांगता समिति की बैठक सम्पन्न