July 4, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मच्छरों से बचाव

आजकल वातावरण में व घरों के
अंदर बाहर मच्छरों का आतंक है,
मच्छरों से बचाव के कुछ नुस्ख़े हैं,
इन्हें ज़रूर अपनायें व मच्छर भगायें।

नीम का तेल और नारियल का तेल,
बराबर मात्रा में मिला कर शरीर में
ठीक से लगायें या मालिश जैसी करें,
मच्छर खुद-म-खुद दूर भाग जाएँगे।

कमरे के अंदर शाम को सोने से पहले,
दो डली कपूर जलाकर कमरा बंद कर दें,
थोड़ी देर में सारे मच्छर ग़ायब मिलेंगे,
और आप रात भर चैन की नीन्द सोएँगे।

तुलसी के पौधे का गमला, गेंदा के
पौधे का गमला या फिर निम्बू के
पौधे का गमला खिड़की या दरवाज़े
पर रखें, मच्छर अंदर नहीं आएँगे ।

तुलसी, नीम और कपूर यद्यपि घरेलू
साधारण औषधि ही माने जाते हैं,
परंतु इनके उपयोग के फ़ायदे हमें
निरोग रखने में विशेष सहायक होते हैं।

ये सभी नुस्ख़े आज़माए हुए हैं,
आप भी इन्हें अवश्य आज़माएँ,
आदित्य पानी का भराव या नमी
को दूर रखें, अपने को भी बचायें।

डा. कर्नल आदि शंकर मिश्र ‘आदित्य’

You may have missed