फूड प्रोसेसिंग उद्योग लगाने के इच्छुक उद्यमियों से प्रस्ताव आमंत्रित - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

फूड प्रोसेसिंग उद्योग लगाने के इच्छुक उद्यमियों से प्रस्ताव आमंत्रित

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र कुशीनगर, अभय कुमार सुमन ने बताया कि जनपद के ऐसे उद्यमी या भावी उद्यमी जो खाद्य प्रसंस्करण आधारित उद्योगों की स्थापना करना चाहते हैं अथवा इस क्षेत्र में पहले से कार्यरत हैं, उन्हें जिलाधिकारी के निर्देशानुसार प्रस्तावित राजकीय औद्योगिक आस्थान में भूखंड आवंटित किया जाएगा।उन्होंने इच्छुक उद्यमियों से आग्रह किया है कि इकाई स्थापना हेतु प्रोजेक्ट रिपोर्ट के साथ अपना प्रस्ताव कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र, रामकोला रोड, पडरौना, कुशीनगर में किसी भी कार्य दिवस में प्रस्तुत करें।