Monday, December 22, 2025
Homeआजमगढ़पैसों के विवाद में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मार कर हत्या

पैसों के विवाद में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मार कर हत्या

जांच मे जुटी पुलिस

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
जिले में बनकट बाजार के पास बिजरवां गांव मे स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सर्विस लेन पर रविवार की रात युवा प्रॉपर्टी डीलर हरिकांत यादव (32) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि पैसे के लेनदेन में विवाद होने पर साथियों ने ही इस वारदात को अंजाम दिया। हरिकांत के परिजनों ने तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
शहर कोतवाली के मोजरापुर गांव निवासी हरिकांत यादव प्रॉपर्टी डिलिंग का काम करता था,रविवार सुबह साथ में काम करने वाले रमाकांत निवासी आजमपुर, सुरेंद्र व पवन निवासी उकरौड़ा के साथ उसका पैसों के लेनदेन को लेकर कहासुनी हुई थी। रविवार देर रात तक हरिकांत घर नहीं लौटा तो बड़े भाई रमाकांत ने उसे फोन किया,हरिकांत ने बताया कि वो पवन के साथ है उसने जल्द ही घर आने की बात की। देर रात परिजनों को सूचना मिली कि हरिकांत को गोलियों से छलनी कर दिया गया है। उसका शव मुबारकपुर थाना अंतर्गत बिजरवां गांव से गुजरे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे सर्विस लेन के किनारे पड़ा है।
सूचना पर परिजनों के साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
हरिकांत यादव के पास एक पुत्र व एक पुत्री है। बड़े भाई रमाकांत ने घटना के बाबत पुलिस को तीन के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। जिसमें रमाकांत निवासी आजमपुर, पवन व सुरेंद्र निवासी उकरौड़ा शामिल है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments