ग्राम सभा चौगोंई विलासपुर, सिसैया, रामनगर गुलरिहा में शिविर का हुआ आयोजन
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से आमजन में जागरुकता बढ़ाये जाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम अन्तर्गत विकास खण्ड नवाबगंज के ग्राम पंचायत चौगोंई विलासपुर व ग्राम पंचायत रामनगर गुलरिहा ग्राम पंचायत सिसैया में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम द्वारा ग्रामीणों को योजना से लाभान्वित के लिए इंस्टॉल लगाकर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे भाजपा के जिला कार्य समिति के बेचेलाल जयसवाल व मण्डल अध्यक्ष बलवन्त सिंह कार्यक्रम का शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुआ।
आयोजन में ग्राम प्रधान नन्काऊ प्रसाद मौर्य प्रधान प्रतिनिधि शशि भूषण वर्मा , ग्राम प्रधान नागेन्द्र वर्मा ग्राम विकास अधिकारी हरिओम मिश्रा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, आयोजन शिविर में राज्स्व विभाग से लेखपाल लल्लू राम खतौनी वितरण किया गया और कृषि विभाग के मनीष त्यागी सहायक विकास अधिकारी राजकुमार, कमलेश कुमार आर्य द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पांच क़िस्त प्राप्त लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा कृषि सम्बन्धी जानकारी दी।
आयोजन शिविर में समुदाय स्वास्थ्य केन्द्र चर्दा से डॉ शाहिना किश्वर, प्रवीन कुमार,सुनीता चौधरी ने निशुल्क दवा वितरण किया और प्रधानमंत्री जन औषधि के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किया एवं मुदस्सिर अहमद द्वारा आयुष्मान कार्ड का पंजीकरण व 58 आयुष्मान कार्ड वितरण भी किया गया ,शिविर के दौरान आर्यावर्त बैंक से मोहम्मद जावेद खान ,सौरभ सिंह एफ एल सी द्वारा जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम मुद्रा लोन एवं अन्य वित्तीय समावेशन योजनाओं से लाभार्थियों को अवगत कराया व बाल विकास परियोजना के अन्तर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्री नीलम शर्मा, प्रेमा वती रामलाली शर्मा द्वारा गोद भराई का कार्यक्रम किया गया।
मुफ्त उज्जवल गैस कनेक्शन एच एस ए इंडियन सर्विस के तरफ़ से शिवम कुमार ने केवाईसी, सब्सीडी और नया आवेदन के लिए लोगों को जानकारी उपलब्ध कराया ,खाद्य रसद विभाग के आपूर्ति निरीक्षक विमल कुमार गुप्ता ने राशनकार्ड धारकों को प्रधानमंत्री उज्जवल योजना से अवगत कराया मण्डल कोषाध्यक्ष भाजपा से हर्षित कुमार सिंह उपस्थित सभी ग्रामीणों को भारत सरकार द्वारा योजनाओं के बारे में जानकारी दी वहीं सम्बोधन के दौरान राधेश्याम गुप्ता ने भारत संकल्प की शपथ दिलायी तथा संजय गुप्ता ने सभी ग्रामीणो को विष मुक्त खेती नशा मुक्त समाज पर संदेश दिया कार्यक्रम के अन्त में रामचन्द्र चौधरी सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
More Stories
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन
जिंदा जलाने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार
राज्य महिला आयोग की सदस्य का जनपद भ्रमण आज