
बलिया(राष्ट्र की परम्परा) जिले के कृषि भवन के सभागार में उद्यान्न विभाग की ओर से आयोजित तीन दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यशाला के दूसरे दिन शुक्रवार को भी कार्यक्रम चल रहा था। अपराह्न प्रगतिशील किसान द्वारा किसानों को सम्बोधित किया जा रहा था। इसी बीच उनकी तबीयत बिगड़ गयी और गिर पड़े। जिसे उपचार के लिए आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि जनपद के नगरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सरैया निवासी जयप्रकाश यादव 65 कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे। वे नीबू की बागवानी कर लाभार्जित करने की जानकारी साझा कर रहे थे कि इसी बीच उनकी तबीयत खराब हो गयी। वे सम्बोधन के दौरान ही गिर कर बेहोश हो गये। जिन्हे आसपास मौजूद किसानों ने आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मछली और नीबू उत्पादन के क्षेत्र में जयप्रकाश उल्लेखनीय योगदान के लिए अलग पहचान रखते थे।
More Stories
दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए दो दिवसीय चिन्हांकन शिविर का आयोजन, 62 लाभार्थी हुए चयनित
नाबालिग छात्रा की लाश मिलने से मचा हड़कंप, फोटो से हुई शिनाख्त, परिजनों ने उठाए स्कूल पर गंभीर सवाल
फरार घोषित सपा विधायक पर 10 जुलाई को अहम सुनवाई