November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अमृत महोत्सव के तहत हुआ कार्यक्रम


सेवरही/कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)19 अगस्त… स्थानीय विकास क्षेत्र के रामकरन पट्टी ग्राम पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय बनिया टोला मे अमृत महोत्सव कार्यक्रम के आयोजन के तहत बच्चो की देश भक्ति से ओत प्रोत प्रस्तुतियो ने उपस्थित सभी के मन मे जोश भर दिया। सर्वप्रथम ध्वजारोहण के पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कुमारी बिन्दू खुशी ने सरस्वती वन्दना व अंजली महिमा ने स्वागत गाया ।मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान राजू कुशवाहा ने कहा कि यह वर्ष महत्वपूर्ण है। हम सभी आजादी के 75 वे वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव पूरे जोश खरोश से मना रहे है। आजादी पाने के लिए बहुत लोग शहीद हुए।

कितनी यातनाए सहे। हम सभी को उनसे प्रेरणा लेकर देश को आगे बढाना है। एआरपी संतोष शर्मा ने कहा कि बच्चे इस देश के भविष्य है। ग्रामीण अंचल मे इनकी प्रतिभाओ को मंच मिलना सराहनीय है।प्रधानाध्यापक पंकज कुमार गोंड ने कहा कि आजादी के इस अमृत काल मे विभाग ने निपुण भारत योजना के तहत कक्षा एक से तीन तक के बच्चो के लिए लक्ष्य निर्धारित किया है जिसे पाने के लिए हम सभी कटिबद्ध है। कार्यक्रम को सत्येन्द्र कुशवाहा एसएमसी अध्यक्ष नन्हे शाह ने भी सम्बोधित किया।

कक्षा तीन की मंशा ने बहे पवन पुरवाई आवतली माई गाया। कक्षा पांच की अंजली बिन्दू शाह ने देश प्यारा है पर नृत्य प्रस्तुत किया। अजय शर्मा ने तीन रंग का झण्डा प्यारा गाया। कक्षा एक व दो के नन्हे बच्चो ने हास्य कविताओ देश भक्ति गीतो से सबको भाव विभोर कर दिया। उपस्थित अतिथियो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा बच्चो को उनकी प्रस्तुतियो के लिए पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर शिक्षक अंगपाल गोंड, मनोज कुमार, ईश्वर चन्द सिंह, सुरेन्द्र कुशवाहा, अखिलेश कुशवाहा, धर्मेंद्र, मनोज प्रजापति, हीरा शर्मा, सुदामी देवी, कैलाशी देवी, रीता देवी, विशुनदेव शाह आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता सतीष तिवारी व संचालन आशुतोष उपाध्याय ने किया।

संवादाता कुशीनगर…