
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर युग निर्माण शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज देवरिया खास देवरिया में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश सेन ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस हर साल 11 जुलाई को विश्व स्तर पर मनाया जाता है। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य ने वैश्विक जनसंख्या के मुद्दों के समाधान के महत्व पर प्रकाश डाला, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहले से हमारे देश भारत जनसंख्या के मामले में दूसरे स्थान पर था लेकिन अब वह पहला स्थान हासिल कर लिया है। हमें जनसंख्या नियंत्रण पर कार्य करना चाहिए, सभी लोग जनसंख्या नियंत्रण हेतु जागरूकता अभियान चलाने तथा गांव मोहल्लों में जो लोग अशिक्षित हैं उन्हें जनसंख्या के बारे में जानकारी प्रदान करें।विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी हरिशंकर मणि ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें जनसंख्या नियंत्रण पर ध्यान देना चाहिए इसके साथ ही शिक्षा स्वास्थ्य और महिलाओं के सशक्तिकरण तक पहुंच की आवश्यकता पर भी बल दिया। विद्यालय की जीव विज्ञान के अध्यापक ऋषि गुप्ता ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें व्यक्तियों समुदायों और नीति निर्माताओं को स्थाई जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगानी चाहिए। इस अवसर पर बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार का नाटक और कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। कई बच्चों द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस पर अपने अपने विचार भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक दूधनाथ मणि,वर्षा साहनी, रूपम मिश्रा, गगन तिवारी,शुभम मिश्रा,सिमरन राज व अन्य अध्यापक लोग उपस्थित रहे तथा सभी लोगों ने जनसंख्या दिवस पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए।
More Stories
सड़क पर गिरा पुराना पेड़, बाल-बाल बचा ई-रिक्शा चालक, घंटों बाधित रहा यातायात
मनरेगा मजदूरी की मांग को लेकर सांसद प्रतिनिधि ने सौंपा ज्ञापन
सावन के पहले सोमवार पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, मंदिर परिसर गूंजा हर-हर महादेव के जयकारों से