March 15, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विकसित भारत यात्रा के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोपी में कार्यक्रम आयोजित

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में आयोजित चल रही विकसित भारत यात्रा के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में ग्राम पंचायत गोपी, ब्लॉक सदर में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के नौ साल सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के रहे हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा, आत्मनिर्भरता, वैश्विक प्रतिष्ठा, आर्थिक सुदृढ़ीकरण आदि क्षेत्रों में ऐतिहासिक उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी नीतियों में अंत्योदय व सेवा के संकल्प को सर्वोपरि रखा है। उन्होंने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की पहुंच अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सुनिश्चित हो रही है और स्वास्थ्य, शिक्षा, आर्थिक स्वावलंबन, सड़क, पानी, बिजली जैसी बुनियादी जरुरतों की पहुंच सुदूर क्षेत्रों तक हो, इसको सुनिश्चित करने का प्रयास सरकार दिन–रात कर रही हैं इसी उद्देश्य से प्रधानमंत्री द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा को रवाना किया गया । इसमें चलने वाली वैन मोदी की गारंटी वैन है, जिसका उद्देश्य संचालित योजनाओं का 100% लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में योजनाएं केवल नाम के लिए नहीं चल रही हैं, बल्कि इन योजनाओं से सभी पात्र लोगों को संतृप्त किया जा रहा है।कहा पहले योजनाएं टोकन के रूप में चलाई जाती थीं, लेकिन आज 100% योजनाओं से 100% लोगों को लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा और इसीलिए मोदी की गारंटी वैन के माध्यम से सरकार आपके द्वार आयी है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष मोदी हटाओ की बात करता है, जबकि मोदी गरीबों के कल्याण में लगे हैं। जातीय जनगणना के मुद्दे पर विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि जब तक गरीबों का कल्याण नहीं होगा तब तक जनगणना होकर क्या होगा। मोदी के लिए देश में केवल चार जातियां हैं, गरीब, किसान, महिला और युवा। उन्होंने कहा कि मोदी सबका साथ, सबका विकास की भावना के साथ भारत को 2047 तक विकसित बनाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। इसी उद्देश्य से मोदी की गारंटी वैन गांव–गांव घूम रही। आप सभी से अनुरोध है कि इसका लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में 03 साल 3 करोड़ 80 लाख गरीबों का घर बनाया गया और इस वर्ष भी आवास हेतु 59 हजार करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है। 50 करोड़ से अधिक लोगों को हेल्थ कार्ड मिला है। इसी प्रकार अन्य योजनाओं से भी अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित करने काम मोदी सरकार कर रही है। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि जिन लोगों को किसी कारणवश किसी योजना का लाभ नहीं मिला है, तो वे लोग इस अवसर का लाभ उठाएं और अलग–अलग योजनाओं के लिए अपने को पंजीकृत कराएं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जय मंगल कनौजिया विधायक सदर ने कहा कि गारंटी तो सभी दल देते हैं, लेकिन लोगों ने मोदी की गारंटी पर विश्वास किया, जिसका उदाहरण हाल ही में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम हैं। कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी से दुनिया परेशान रही लेकिन भारत तेज गति से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। कोरोना में जब सबके रोजगार ठप्प पड़ गए, तब मोदी जी ने मुफ्त राशन की गारंटी दी, जो 2029 तक बढ़ चुका है। जनपद में रेल लाइन का कार्य हो रहा है। पास ही में मेडिकल कॉलेज बनने को तैयार है। उन्होंने कहा कि जो कार्य पिछली सरकारों ने इतने वर्षों में नहीं किया, वो काम मोदी सरकार पिछले 09 वर्षों में करके दिखाया है। आज लोगों को विपक्षी दलों की गारंटियों पर भरोसा नही, बल्कि उन्हें मोदी की गारंटी पर भरोसा है, जो उन्होंने अपने कामों से हासिल किया है। पिछली सरकारों में केवल लूटने–खसोटने का कार्य किया है, जबकि मोदी ने समाज के अंतिम पायदान पर पड़े लोगों के विकास का काम किया है।
जिलाधिकारी अनुनय झा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन मुख्य विकास अधिकारी संतोष राय ने किया।
उद्बोधन के उपरांत सभी लोगों ने प्रधानमंत्री के लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहित सभी लोगों ने कृषि और सहकारिता विभाग के सहयोग से ड्रोन के माध्यम से उर्वरक छिड़काव का प्रदर्शन भी देखा और इस तकनीकी को जनपद में लोकप्रिय बनाने और इसके व्यवहारिक उपयोग के संदर्भ में कृषि विभाग के साथ चर्चा भी की।इससे पूर्व मंत्री द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डीपीओ डी.सी. त्रिपाठी ने किया और पूरे कार्यक्रम का समन्वय पी.डी. रामदरश चौधरी ने किया।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय, सीएमओ डॉ नीना वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ राय, बेसिक शिक्षा अधिकारी, दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और भारी संख्या में आमजन उपस्थित रहें।