
सीडीओ ने सड़क सुरक्षा की दिलाई शपथ
देवरिया,(राष्ट्र की परम्परा) मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में 17 जुलाई से 31 जुलाई तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसके अन्तिम दिन आज सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के समापन हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गयी तथा उन्होंने अपने उद्धबोधन कहा कि यह सड़क सुरक्षा पखवाड़ा समाप्त हो रहा है परन्तु हमें यह शपथ हर समय याद रखनी है।
इसके पश्चात् अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सोनकर ने लोगो को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दिया तथा सदैव हेलमेट एवं सीटबेल्ट का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ब्रदर्स नेहरू युवा चेतना केन्द्र देवरिया के सचिन द्विवेदी, मदन सेवा समिति रुद्रपुर के सचिव मोहन उपाध्याय, नेहरू संकल्प सेवा संस्थान डमुरी देवरिया के सचिव आशुतोष दूबे तथा संजय पाठक वरिष्ठ समाजसेवी को साल एवं मोमेन्टो प्रदान करके सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम का संचालन संजय मिश्रा, नोडल सड़क सुरक्षा बेसिक शिक्षा के द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डा० राजेश झा, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी आशुतोष शुक्ला, लोक निर्माण विभाग से अधिशासी अभियन्ता आर0के0 सिंह, अधिशासी अभियन्ता मनोज पाण्डेय, सहायक अभियन्ता पी०पी० सिंह, यात्रीकर अधिकारी अनिल कुमार तिवारी, TSI गुलाब सिंह, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक ओ०पी० ओझा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।
More Stories
डीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस संपन्न, शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर
बिधियानी रोड पर पैचिंग कार्य शुरू, राहगीरों को मिलेगी राहत
संदिग्ध परिस्थितियों में मंदबुद्धि व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस