Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशप्रोफेसर डॉ. राकेश कुमार आजाद दुबई में सम्मानित

प्रोफेसर डॉ. राकेश कुमार आजाद दुबई में सम्मानित

शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l स्वामी शुकदेवानंन्द कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. राकेश कुमार आजाद को अबू धाबी विश्वविद्यालय कैंपस दुबई में सम्मानित किया गया है, डॉ. राकेश कुमार आजाद ने दुबई में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिभाग किया था। इस सम्मेलन में उन्होंने सत्र वक्ता के रूप में भी भूमिका निभाई थी, इसके अतिरिक्त उन्होंने अपने शोध पत्र का भी वाचन किया था। 10 एवं 11 जनवरी को आयोजित इस सम्मेलन में डॉ.राकेश कुमार आजाद को सम्मानित किया गया है। सम्मेलन में देश-विदेश के अनेको विद्वानों एवं शिक्षाविदों में प्रतिभाग किया था। अबू धाबी विश्वविद्यालय द्वारा मिले सम्मान से न केवल उनके आत्मविश्वास को बढ़ोतरी मिली है बल्कि उनके कार्य को अंतरराष्ट्रीय मंच पर सराहना भी मिली है।उनकी इस उपलब्धि पर स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज को अंतर्राष्ट्रीय पटल पर एक नई पहचान मिली है। डॉ. राकेश कुमार आजाद ने बताया कि उनके लिए यह सम्मान एक अद्वितीय अनुभव है, इससे स्पष्ट हो गया है कि साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में भारतीयों की प्रतिभा को विश्व भर में पहचाना जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में डॉ राकेश कुमार आजाद ने अपनी उपलब्धि एवं सम्मान को मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती जी महाराज प्रबंध समिति के सचिव डॉ एके मिश्रा कॉलेज के सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तरों के साथ मित्रों व परिवारजनों को समर्पित किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments