July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रोफेसर दिग्विजय नाथ सेवानिवृत्त, डॉ अजय मिश्र बने कार्यवाहक प्राचार्य

महराजगंज( राष्ट्र की परम्परा) ।उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग से चयनित जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज महराजगंज के प्राचार्य के रूप में कार्यभार ग्रहण करने वाले प्रो दिग्विजय नाथ पांडेय शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए डॉ अजय मिश्र बने कार्यवाहक प्राचार्य। प्रोफेसर पांडेय ने अपने अल्प अवधि में ही महाविद्यालय विकास के लिए इतने सारे कार्य किए हैं कि आज औपचारिक विदाई समारोह में पूरा महाविद्यालय परिवार भावुक थाl प्रबंधक डॉ बलराम भट्ट ने कहा कि एक प्राचार्य के रूप में प्रोफेसर पांडेय ने महाविद्यालय में जो विकास कार्य किए हैं वह मील का पत्थर साबित होगा l उनके कार्यकाल मे महाविद्यालय का विकास निरंतर गतिमान रहा है महाविद्यालय परिवार इनका सदैव आभारी रहेगा और अपने कार्यों के आधार पर प्रो पांडेय सदैव लोगों के मन:मस्तिष्क में बने रहेंगेl
कार्यवाहक प्राचार्य के रूप में नियुक्त डॉ अजय कुमार मिश्र ने कहा कि प्रोफेसर पांडेय के अधूरे कार्यों को पूरा करने का प्रयास करूंगा और इनके दिशा निर्देशन में महाविद्यालय का नैक मूल्यांकन कराया जाएगा ।
कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ शांतिशरण मिश्र और लेखाकार श्रवण पटेल ने कहा कि प्रोफेसर पांडेय के नेतृत्व में महाविद्यालय के विकास का क्रम निरंतर याद किया जाएगा इनकी कार्य क्षमता और प्रशासकीय निरंतरता सराहनीय रहा है lअपने संबोधन में प्रोफेसर दिग्विजय नाथ पांडेय ने कहा कि मैं इस महाविद्यालय से सेवानिवृत्त भौतिक रूप से हो रहा हूं परंतु शारीरिक रूप से मैं इस महाविद्यालय के लिए सदैव उपलब्ध रहूंगा मैंने जो प्रयास किया है वह सभी शिक्षकों और कर्मचारियों के सहयोग से ही हो पाया है आगे भी आप सभी के सहयोग से ही महाविद्यालय विकास के पथ पर गतिमान रहेगा l इस दौरान शिक्षकों और कर्मचारियों की ओर से प्रतीक चिन्ह देकर प्रोफेसर पांडेय का सम्मान किया गया l
समारोह को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के संरक्षक प्रोफेसर विजय कुमार राय ,प्रोफेसर विनोद कुमार गुप्त ,राहुल कुमार सिंह और संतोष श्रीवास्तव ने भी संबोधित कियाl
इस अवसर पर डॉ मिथलेश चौधरी डॉ पियूष जयसवाल डॉ राणा प्रताप तिवारी शेषनाथ, वकील श्रीवास्तव सिद्धार्थ नाथ , डॉ. प्रवीन कुमार श्रीवास्तव, विधि नारायण यादव, जावेद अली सिद्दीकी, प्रणय कुमार गौतम, संतोष पटेल, संतोष राव, शमशाद, अतुल घोष,ओमहरी मद्धेशिया ,सुशील चौधरी ,सच्चिदानंद पटेल ,आफताब खान, जयराम यादव,आकाश विश्वकर्मा, चिरागउद्दीन , आशीष सहित अनेक शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे l