Friday, January 16, 2026
HomeNewsbeatप्रो. सुषमा पांडेय बनी दीनदयाल उपाध्याय शोधपीठ की निदेशक

प्रो. सुषमा पांडेय बनी दीनदयाल उपाध्याय शोधपीठ की निदेशक

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग की वरिष्ठ आचार्य प्रो. सुषमा पांडेय को दीनदयाल उपाध्याय शोधपीठ का नया निदेशक नियुक्त किया गया है। यह जिम्मेदारी उन्हें उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों, शोध अनुभव और संस्थागत योगदान को देखते हुए सौंपी गई है।
प्रो. पांडेय शिक्षाशास्त्र के क्षेत्र में तीन दशक से अधिक का अनुभव रखती हैं और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई शोध-पत्र व पुस्तकें प्रकाशित कर चुकी हैं। उन्होंने शिक्षा में मानवीय, नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों पर विशेष कार्य किया है, जो पं. दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद से मेल खाता है।
शोधपीठ के पूर्व निदेशक प्रो. हिमांशु चतुर्वेदी को भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान, शिमला का निदेशक बनाया गया है।
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रो. पांडेय के नेतृत्व में शोधपीठ विचारों के प्रसार के साथ ही नए शोध की दिशा में भी प्रगति करेगा। प्रो. पांडेय ने भरोसा दिलाया कि वे इसे राष्ट्रीय स्तर का सशक्त बौद्धिक मंच बनाने के लिए प्रयासरत रहेंगी।
इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय परिवार के सभी संकायों, विभागाध्यक्षों, शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने प्रसन्नता व्यक्त की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments