
गोरखपुर विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग में पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग में हीरक जयंती समारोह के क्रम में पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर के. के मिश्रा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि प्रोफेसर मिश्र गोरखपुर विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के पूर्व छात्र और प्रथम पीएचडी उपाधि प्राप्तकर्ता हैं। उन्होंने कहा कि गोरखपुर विश्वविद्यालय समाजशास्त्र विभाग की पाठ्य सामग्री भारतवर्ष के समाजशास्त्र विषय के प्रमुख सभी संप्रदायों द्वारा नियत पाठ सामग्री के आधार पर निर्मित है।
कार्यक्रम के दौरान सभी पूर्व छात्रों का स्वागत समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर अनुराग द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष प्रो. संगीता पांडेय एवं अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के समन्वयक डॉ. मनीष पांडेय ने स्मृति के रूप में विशेष रूप से निर्मित कराए गए अंग वस्त्र प्रदान कर सभी पूर्व छात्रों को सम्मानित किया। इस दौरान पूर्व छात्रों ने अपनी स्मृतियों को साझा किया और सभी ने फिर से स्मृतियों में जीवन जीने का आनंद लेते रहे। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. दीपेंद्र मोहन सिंह ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में पूर्व छात्र उपस्थित रहे।
More Stories
पुलिया पर मिट्टी डाले जाने से जल निकासी बाधित, हल्की बारिश में सड़क बनी हादसों का कारण
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा