
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन के आदेशानुसार प्रो. अजय कुमार शुक्ला को एम्प्लॉयमेंट ब्यूरो, गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल का निदेशक नियुक्त किया गया है।
प्रो. अजय शुक्ला के पास अंग्रेज़ी विभाग में 27 वर्षों का शिक्षण अनुभव है और उन्होंने विभागाध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया है। इसके अलावा उन्होंने क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष, हॉस्टल वार्डेन, एनएसएस समन्वयक, विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी और बीएएलएलबी समन्वयक जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं।
प्रो. शुक्ला की शैक्षणिक और शोध योग्यता भी उल्लेखनीय है। जिसमें 9 से अधिक पुस्तकों के लेखक/संपादक होने और लगभग 40 शोध पत्रों के प्रकाशन शामिल हैं। इसके अलावा, उन्होंने 110 से अधिक व्याख्यान विभिन्न राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों, कार्यशालाओं एवं शैक्षणिक मंचों पर दिए हैं।
इस नियुक्ति के साथ ही प्रो. अजय शुक्ला को एम्प्लॉयमेंट ब्यूरो, गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल के निदेशक के रूप में नई चुनौतियों का सामना करना होगा। उनका मुख्य उद्देश्य छात्रों को करियर मार्गदर्शन, प्लेसमेंट के लिए तैयारी और नौकरी के अवसरों से जोड़ना होगा।
More Stories
गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री योगी ने किया यात्रा का उद्घाटन
गोवंश तस्करी के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया
दीपक