

सिकन्दरपुर /बलिया (राष्ट्र की परम्परा)l नगर में प्रत्येक वर्ष आषाढ़ शुक्ल द्वितीया तिथि को निकलने वाले ऐतिहासिक महावीरी झण्डा के जुलूस के तहत गुरुवार की रात्रि शत्रुघ्न अखाड़ा का नौंवी का जुलूस निकाला गया।जिस में लाठी डंडे से लैस सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया।जुलूस में अन्य अखाड़ों के लोगों ने भी सहभागिता निभाई। रात्रि करीब 10 बजे अखाड़ा के अध्यक्ष अशोक जायसवाल व राकेश सिंह के नेतृत्व में निकला जुलूस पुलिस चौकी तिराहा,न्यू मार्केट,बस स्टेशन मार्ग, बस स्टेशन,मोहल्ला मिल्की पोस्ट आफिस आदि स्थानों का भ्रमण करते हुए महावीर स्थान पहुंचा।वहां कुछ देर रुकने की बाद पुनः प्रस्थान कर सोनार पट्टी पोस्ट आफिस होते हुए मध्य रात में महावीर स्थान पहुंच कर समाप्त हुआ।
भ्रमण के दौरान जुलूस में ध्वनि विस्तारक यंत्र पर बज रहे भक्ति गीतों एवं युवाओं द्वारा बुलंद किये जा रहे जय महावीर के नारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था। इस दौरान जुलूस को जगह जगह रोका गया जहां अस्त्रकला के पारंगतों ने तरह तरह के करतब दिखा कर भीड़ का भरपूर मनोरंजन किया। जुलूस में नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय जायसवाल,समाजसेवी गनेश प्रसाद सोनी, राकेश सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ उमेश चन्द,विजय जायसवाल सुजीत मोदनवाल,भाजपा जिला महामंत्री प्रयाग चौहान,जितेंद्र सोनी,जितेन्द्र उर्फ जीतन पांडेय,जयराम पांडेय,डॉ आशुतोष कुमार गुप्त,राकेश यादव,बब्लू मास्टर,दुर्गा दास,अशोक कुमार उर्फ डब्ल्यू गुप्त,राजकुमार जायसवाल,मनजीत पाण्डेय,साधु यादव,पवन वर्मा,जितेश कुमार वर्मा,रमेश उर्फ डब्ल्यू गुप्त,बजरंगी चौहान आदि प्रमुख लोग भी शामिल थे। शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन द्वारा आवश्यक स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी।साथ ही उपजिलाधिकारी रवि कुमार पासवान,क्षेत्राधिकारी आशीष कुमार मिश्रा,थाना प्रभारी दिनेश पाठक,सीआईडी नाजिम अली, एलआईयू आदित्य पूरी,शुरू से अन्त तक जुलूस के साथ लगे रहे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम