बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
रविवार को बारह रवि उल अव्वल का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगो के घरों तथा गलियों की सजावट माहौल को खुशनुमा बना रही थी।नगर की प्रमुख सड़क पर निकला जुलूसे मुहम्मदी पुराना बरहज मदरसा से हाफिज तहसीन रज़ा,शमशीर रज़ा, सदर जावेद अख्तर, नाजिम शमीम ,फुरकान रज़ा के नेतृत्व में पटेलनगर , पटेलनगर में शाकिर रज़ा एवं मौलाना नुरुल के नेतृत्व में सभी जुलूस में शामिल होकर आजादनगर होते मुख्य चौक पर पहुचे।
गौरा मदरसा से नाजिम अली के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया जो मुख्य चौक पर स्थित जुलूस में शामिल होकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए अपने अपने मदरसा पहुंचा। जुलूस में सभी सरकार की आमद मरहबा के नारे बुलन्द कर रहे थे वही बच्चों द्वारा नातिया कलाम पढ़ा जा रहा था। मदरसा में पहुचकर फ़ातिहा पढ़ी गयी तथा नेकी के रास्ते पर चलने, आपसी भाईचारा तथा मुल्क की सलामती के लिए दुआ मांगी गई।
इस दौरान मुख्य रूप से – पूर्व सदर अब्दुल खालिक,सोहराब अन्सारी,शराफत अली, याकूब मंसूरी, मुहम्मद हारिस, आलम शेख,तफज्जुल अन्सारी, शाकिर अली,हसनैन अन्सारी, रतन सोनकर, अनूप मद्धेशिया, श्याम जायसवाल,नबाब हुसैन,शाहनवाज आलम,गुलाम हुसैन,जुगनू राइन, अब्दुल हमीद, रानू शाह,आसिफ अली, अज़ीम अहमद,शोएब रशीदी आदि मौजूद रहे।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन