
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन नानपारा के चुनाव हेतु गहमागहमी शुरू हो चुकी है नामांकन दाखिल करने का सिलसिला जारी है,गुरुवार को दूसरे दिन विभिन्न पदों पर कुल तेरह नामांकन पत्र दाखिल किए गए।बताते चलें कि वर्ष 2023-24 के लिए तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन नानपारा की चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है जिसके तहत मंगलवार से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हुई और बुधवार व गुरुवार को विभिन्न पदों पर कुल 25 नामांकन पत्र दाखिल हुए,दूसरे दिन गुरुवार को अध्यक्ष पद के लिए चतुर्भुज सहाय श्रीवास्तव, मोहम्मद अरशद और हरीश कुमार शर्मा ने तथा महासचिव पद पर पारसनाथ श्रीवास्तव एवं हरिओम शंकर शुक्ल ने पर्चा दाखिल किया।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु परशुराम मिश्रा ने मध्य उपाध्यक्ष पद पर लाल मोहम्मद खां ने संयुक्त सचिव प्रशासन हेतु ध्यान प्रकाश श्रीवास्तव ने पर्चा दाखिल किया,उपाध्यक्ष कनिष्ठ के लिए राजेश कुमार यादव ने कोषाध्यक्ष पद हेतु संतोष कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त सचिव प्रकाशन हेतु नीलेश कुमार श्रीवास्तव ने पुस्तकालय हेतु जिब्राईल ने तथा सदस्य कनिष्ठ समिति के लिए ओम प्रकाश सोनकर ने नामांकन पत्र दाखिल किये।
उक्त जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी रूप नारायण जायसवाल ने बताया कि कार्यकारिणी में 22 पदों के लिए पदाधिकारी चुने जाने हैं जबकि चुनाव आगामी 9 नवम्बर को संपन्न होंगे इस दौरान चुनाव कार्यकारिणी के जगदीश प्रसाद गुप्ता, सुरेश चंद्र गुप्ता, रामगोपाल भारती व जशवंत मिश्रा भी मौजूद रहे।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की