किसान दिवस पर कृषकों की समस्याओं का हुआ समाधान, फसल बीमा पर दी गई विस्तृत जानकारी - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

किसान दिवस पर कृषकों की समस्याओं का हुआ समाधान, फसल बीमा पर दी गई विस्तृत जानकारी


कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद कुशीनगर में आज माह जुलाई-2025 का किसान दिवस कलेक्ट्रेट सभागार में उप कृषि निदेशक अतीन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक के दौरान किसानों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई और संबंधित विभागों द्वारा समाधान की कार्यवाही प्रस्तुत की गई। 17 शिकायतों का हुआ समाधान उप कृषि निदेशक ने गत माह आयोजित किसान दिवस में प्राप्त 17 शिकायतों के निस्तारण की स्थिति सदन के समक्ष प्रस्तुत की। इसके उपरांत कृषकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया गया। बीमा प्रतिनिधि ने फसल बीमा की प्रक्रिया, लाभ व आवश्यक दस्तावेजों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। यूरिया की किल्लत पर कृषकों की चिंता कृषक विरेंद्र तिवारी ने बलकुडिया बाजार स्थित सहकारी समिति पर यूरिया की अनुपलब्धता की शिकायत दर्ज कराई। साथ ही महेंद्र मणि त्रिपाठी, छोटेलाल सिंह व अन्य किसानों ने भी जनपद में यूरिया की कमी का मुद्दा उठाया। इस पर उप कृषि निदेशक ने बताया कि जिला कृषि अधिकारी व सहायक निबंधक सहकारिता अधिकारी द्वारा जनपद में भ्रमण कर सभी सहकारी समितियों और उर्वरक विक्रेताओं के स्टॉक की समीक्षा की जा रही है, जिससे समय पर उर्वरकों की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। अन्य प्रमुख शिकायतें व समाधान कृषक केदार सिंह ने आवारा बछड़ों की समस्या उठाई, जिस पर मुख्य पशुचिकित्साधिकारी ने आश्वासन दिया कि सूचना मिलते ही विभागीय टीम आवश्यक कार्यवाही करेगी। कृषक यशपाल सिंह ने यंत्रीकरण योजना अंतर्गत अनुदान पोर्टल पर टोकन कटने के बावजूद मैसेज न मिलने की बात कही। उप कृषि निदेशक ने उनकी शिकायत को निदेशालय स्तर पर भेजे जाने व समाधान का भरोसा दिलाया। कई विभागों की सहभागिता बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी जैसे –
मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र सरगटिया, सहायक निदेशक मत्स्य, नलकूप विभाग, बिजली विभाग (कसया-पडरौना), वन विभाग, जिला प्रबंधक फसल बीमा, सिंचाई, बाढ़, उद्यान, गन्ना, खाद्य एवं विपणन विभाग तथा सहकारिता व उद्योग विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही कई प्रगतिशील किसान भी कार्यक्रम में शामिल हुए।धन्यवाद प्रस्ताव के साथ बैठक सम्पन्न कार्यक्रम के अंत में उप कृषि निदेशक ने सभी किसानों व अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए किसान दिवस की बैठक समाप्ति की घोषणा की।