
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
विकास भवन स्थित गांधी सभागार में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सैनिक बंधु की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं का संबंध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
सैनिक बन्धु की बैठक में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर मुकेश तिवारी (अवकाश प्राप्त) ने पिछली बैठक की कार्यवृत्ति एवं उस पर कृत कार्रवाई का ब्यौरा रखा। पूर्व सैनिकों के भूमि से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण के लिए उन्होंने मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद से जुड़े प्रकरणों का निस्तारण में सभी संबंधित पक्षों के दावों को सुना जाए।
पूर्व सैनिकों ने शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण का मुद्दा उठाया, जिस पर डीएम ने उचित कार्रवाई हेतु आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर एवं कतिपय पूर्वोत्तर राज्यों से जारी शस्त्र लाइसेंसों के नवीनीकरण में विशेष एहतियात बरती जा रही। शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण के लिए यूआईएन नंबर आवश्यक होगा।
कनर्ल अरुण प्रकाश पांडेय (से0नि0) ने पूर्व सैनिकों से जुड़े विभिन्न मुद्दों को उठाया। बैठक में सीओ श्रीयश त्रिपाठी, डॉ संजय चंद सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रित मौजूद थे।
More Stories
यातायात नियमों की अनदेखी पर 96 वाहनों का ई-चालान, 4 सीज
आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक गोरक्षप्रान्त सुरजीत ने किया पौधरोपण
कालाजार उन्मूलन की मुहिम में जुटी “साइकिल वाली दीदी” पिंकी चौहान