July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

थाना समाधान दिवस के अवसर पर सुनी गई फरियादियों की समस्याएं

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)
निजामाबाद थाना समाधान दिवस पर नायब तहसीलदार शिवशंकर सिंह की अध्यक्षता में, आए हुए 13 फरियादियों की समस्याओं को सुना गया। जिसमे 13 राजस्व संबंधित प्रार्थना पत्र पड़े । 2 राजस्व संबंधित प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारित कर दिया गया। बाकी बचे 11 फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण करने के लिए पुलिस व राजस्व की टीम गठित कर मौके पर रवाना किया गया, ताकि अगले थाना समाधान दिवस पर आने से पूर्व, उनके समस्याओं का निस्तारण किया जा सके और फरियादी बार बार थाना का चक्कर न लगाए।नायब तहसीलदार ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि, किसी भी फरियादी को बार बार अपने पास न बुलाए उसके समस्याओं का निस्तारण गुणवत्ता युक्त तरीके से बिना किसी भेदभाव के निस्तारित करने का कार्य करें, जिससे फरियादी की समस्याओं का निस्तारण गुणवत्ता युक्त हो सके, और फरियादी को पुनः थाना दिवस में आने की जरूरत न पड़े।जब फरियादियों की समस्याओं का समाधान गुणवत्ता युक्त तरीके से नहीं होगा, तब फरियादी बार बार थाना दिवस या तहसील दिवस पर अपनी फरियाद लेकर पहुंचेगा, और यहां से मामले का निस्तारण न होने से सी एम के जनता दरबार में फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचेगा।प्रदेश सरकार का एक ही मकसद है कि थाने या तहसील दिवस पर, आने वाले हर फरियादियों की बिना किसी भेदभाव के उसके समस्याओं का निस्तारण गुणवत्ता युक्त तरीके से किया जाय, जिससे फरियादी बार बार किसी थाने या तहसील का चक्कर न लगाएं।थाना समाधान दिवस पर नायब तहसीलदार शिव शंकर सिंह,निजामाबाद के थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सिंह,क्राइम निरीक्षक अशोक दत्त त्रिपाठी,उपनिरीक्षक धनंजय शुक्ला,रशीद गंज चौकी प्रभारी शमशाद खान,राजस्व निरीक्षक रामशरीख,लेखपाल कृपानिधान गुप्ता,अजय लाल श्रीवास्तव, लालधर यादव,रविशंकर यादव,विक्रांत सिंह,कमलेश यादव,युनुस,पवन गौड़,श्रद्धा अस्थाना,रीता गौतम,रुचि सिंह,पूनम आदि राजस्वकर्मी उपस्थित रहे।