
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने प्रोफेसर राजेश कुमार सिंह को राजनीति विज्ञान विभाग का नए अध्यक्ष नियुक्त किया है।
ज्ञात हो कि प्रोफेसर राजेश कुमार सिंह इस कार्यकाल के पूर्व 2011 से 2014 तक राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष रहे है। उन्होंने विभाग मे 5 राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया है, जिसमे मैगसासे पुरस्कार प्राप्त, वाटर मैन ऑफ़ इंडिया के नाम से विख्यात राजेंद्र सिंह ने भी मुख्य अतिथि के रूप मे सहभागिता की थी।
प्रोफेसर राजेश कुमार सिंह ने राजनीति विज्ञान विभाग का पहला फैकल्टी लेक्चर भी दीक्षांत समारोह मे कराया था। प्रोफेसर सिंह के करीब 16 शोध पत्र विभिन्न शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं। उनके निर्देशन में 12 विद्यार्थियों ने अपना शोध कार्य (पीएचडी) संपन्न की है। उनकी एक पुस्तक प्रकाशित है और एक पुस्तक रचना प्रकिया में है। वे राजनीति विज्ञान की अनेक राष्ट्रीय संस्थाओं के सदस्य भी है।
More Stories
भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यक्रम
सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक 9 सितम्बर को
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई चौपाल