Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशप्रो. राजेश कुमार सिंह ने ग्रहण किया अधिष्ठाता व शिक्षाशास्त्र विभाग के...

प्रो. राजेश कुमार सिंह ने ग्रहण किया अधिष्ठाता व शिक्षाशास्त्र विभाग के अध्यक्ष का कार्यभार

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग के वरिष्ठ आचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार सिंह ने सोमवार को अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता पदभार ग्रहण किया और साथ ही विगत दिवस 30 जून 2024 को प्रोफेसर सरिता पांडेय का कार्यकाल समाप्त हुआ और उन्होंने प्रोफेसर राजेश सिंह को कार्यभार सौंपा।
पदभार ग्रहण करने के बाद प्रो. राजेश सिंह ने कहा की सर्वप्रथम शोध सम्बंधित गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ की छात्रहित में समस्त कार्य दायित्वों का पूर्ण किया जाएगा।
कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात पूर्व अध्यक्ष व नवनिर्वाचित अध्यक्ष और अपने विभाग के समस्त अध्यापकों के साथ कुलपति प्रो. पूनम ठंडन से शिष्टाचार भेंट किया। इस दौरान कुलपति ने उन्हें बधाई देते हुए सकुशल व सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं भी दिया।
इस अवसर पर विभाग के आचार्य प्रो. सरिता पाण्डेय, प्रो. उदय सिह, प्रो. सुनीता दूबे, डॉ. राजेश कुमार सिंह, डॉ. मीतू सिंह, डॉ. अनुपम सिंह, डॉ. दुर्गेश पाल, डॉ.लक्ष्मी जायसवाल, डॉ. स्वर्णिमा सिंह., प्रो. शिवाकांत सिंह, प्रो. अनिल यादव, प्रो. सतीश चंद पाण्डेय, प्रो. उमेश नाथ, प्रो. सुधीर श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments