April 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

संविदाकर्मियों की नियुक्ति पर पीआरकेएस ने जताया विरोध

राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)09 अक्टूबर..

पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय ने बताया है कि रेलवे बोर्ड ने संविदा के आधार पर 12 हजार से ऊपर भूतपूर्व सैनिकों को इंजिनियर और ट्रैफिक गेटमैनो के रूप में तैनात करने का निर्णय लिया है।

👉संविदा पर रेलवे को चलाने की मंशा खतरनाक : विनोद

रेलवे बोर्ड के इस आदेश पर आक्रोश व्यक्त करते हुए पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ (पीआरकेएस) के अध्यक्ष माधव प्रसाद शर्मा व महामंत्री विनोद राय ने कहा रेलवे के इंजीनियरिंग और परिचालन गेटों पर काम करने के बहुत लम्बे समय से नियुक्तियां नहीं हुई है, जिसके चलते इस कोटि के कर्मचारियों की व्यापक पैमाने पर कमी है, यह पद रेल संरक्षा से जुड़ा हुआ है, हम इसके साथ समझौता नहीं कर सकते हैं। यहां स्थाई कर्मचारियों की तैनाती की मांग की।

👉रेलवे स्थाई उपक्रम है, इसका संचालन हो स्थाई कर्मचारियों के जिम्मे

महामंत्री विनोद राय ने बताया कि यह तैनात फिलहाल 31 मार्च 2023 तक के लिए ही होगी। रेलवे बोर्ड ने महाप्रबंधकों यह निर्देश दिया है, कि तमाम गैर जरूरी खर्चों में कटौती और पदों के सरेंडर होने से जो पैसा बचेगा, उसी से इनके लिए खर्चों का इंतजाम हो। पूर्व सैनिकों को गेटमैन के रूप में तैनात किए जाने की पूरी प्रक्रिया क्षेत्रिय महाप्रबंधकों की देख रेख में सम्पन्न की जाएगी । रेलवे बोर्ड ने यह भी निर्देश दिया है कि जैसे जैसे नियमित कर्मचारियों की नियुक्ति इन पदों पर की जाएगी , वैसे वैसे इन पदों पर काम करने वाले पूर्व सैनिकों को फेज वाइज हटाया जाएगा। उन्होंने बताया है कि रेलवे बोर्ड के अधिसूचना के अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे में 669 गेटमैनो की संविदा के आधार पर तैनाती होनी है।
इसका विरोध करते हुए पीआरकेएस ने रेलवे प्रशासन से मांग किया है कि इन सभी रिक्तियों का अभियान चला कर रेलवे भर्ती सेल के जरिए भरा जाए , संविदा पर रेलवे को चलाने की मंशा खतरनाक है , रेलवे स्थाई उपक्रम है, इसका संचालन स्थाई कर्मचारियों के जिम्मे ही होना चाहिए। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ आज बैठक करके कड़ी निंदा की और विरोध किया बैठक में के एम मिश्रा देवेंद्र प्रताप यादव रामकृपाल शर्मा ओपी सिंह दीपक चौधरी कुलदीप मनी ईश्वर चंद्र विद्यासागर राजेंद्र प्रसाद भट्ट केंद्रीय संगठन मंत्री डीके तिवारी अंशुमन पाठक अजीत सिंह जय प्रकाश सिंह सतीश चंद्र अवस्थी मंडल मंत्री मुख्यालय शिव जी की जी राजीव सिंह आशीष में करानी राकेश श्रीवास्तव तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।

संवाददाता कुशीनगर…