July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रतिभागियों के बीच किया गया पुरस्कार का वितरण

प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद का हुआ समापन

पताही/मोतिहारी (राष्ट्र की परम्परा)। नेहरू युवा केंद्र पूर्वी चम्पारण के तत्वावधान में बुधवार को पताही प्रखंड क्षेत्र के रुपनी चौक स्थित एसआरएच कैंब्रिज वर्ल्ड स्कूल में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें पताही ब्लॉक के युवाओं ने इस भव्य प्रतियोगिता मे चढ़-बढकर हिस्सा लिया। 200 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में नितेश कुमार प्रथम, राॅकी कुमार दुसरा, रीषु पाल तीसरा स्थान प्राप्त किया। और 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में उज्ज्वला कुमारी ने प्रथम स्थान, अमृता कुमारी दुसरा स्थान जबकी खुशी कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। आज का खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ वालीबॉल से हुई जिसमे फाइनल मुकाबले में पदुमकेर को हराकर एसआरएच कैंब्रिज वर्ल्ड स्कूल विजय रही। बालक वर्ग कबड्डी में जिहुली को हराकर पताही की टीम विजय रही, वहीं गर्ल्स कबड्डी मैच में ज्योति सुर्या प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल के बालिकाएँ विजयी रही । वहीं एसआरएच कैंब्रिज वर्ल्ड स्कूल के बालिकाएँ उपविजेता का खिताब हासिल कीया। बालक बैडमिंटन में प्रथम स्थान अमर, दुसरा स्थान राॅकी जबकी तीसरा स्थान अभिषेक ने प्राप्त कीया। बालिका बैडमिंटन में निशा कुमारी प्रथम स्थान, प्रियंका कुमारी दुसरा स्थान जबकी अनु कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त कीया। एसआरएच कैंब्रिज वर्ल्ड स्कूल के चेयरमैन ई. संजय कुमार ने कहा कि ये अच्छी पहल है कि युवाओं को खेलो से जोड़ा जा रहा है और इस प्रतियोगिता में विभिन्न गांव और स्कूल से आए बालक, बालिकाएं भाग ले रहे हैं। एसआरएच कैंब्रिज वर्ल्ड स्कूल प्रधानाचार्य डाॅ. ज्योत्स्ना ने कहा कि युवाओं के खेलो से जोड़ने ओर नशे से दूर रखने की यह अच्छी पहल है। नेहरू युवा केंद्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक संजय कुमार ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र युवाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिता करवाता रहता है। समापन अवसर पर एसआरएच कैंब्रिज वर्ल्ड स्कूल के चेयरमैन ई. संजय कुमार, शिक्षक रवि कुमार, संतोष राउत, ज़ेयौल्लाह सर, अर्पित श्रीवास्तव द्वारा विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल, प्रमाण पत्र और स्पोर्ट्स किट देकर सम्मानित किया गया।