July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल में आयोजित हुआ पुरस्कार वितरण समारोह

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l पादरी बाजार क्षेत्र के जंगल धूषण स्थित एकेडमिक ग्लोबल स्कूल में बुधवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। सत्र 2022-23 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। शील्ड व प्रमाण पत्र पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे।
बतौर मुख्य अतिथि एसएसबी डीआईजी रजनीश लांबा, विद्यालय के चेयरमैन इं. संजीव कुमार, निदेशक राजेश कुमार, निदेशक करुणा भदानी, सहायक निदेशक संदीप कुमार, प्रधानाचार्य वीसी चाको, एडमिनिस्ट्रेटर अफरोज खान ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्चन व माल्यार्पण किया गया,इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें छवि सिंह व उनकी टीम द्वारा जय गणेश देवा गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। बच्चों की प्रस्तुति पर तालियों से पूरा परिसर गूंज उठा।
इसके बाद सत्र 2022-23 में कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले, विभिन्न विधाओं जैसे खेल, कला, साहित्य, संगीत, अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को शील्ड, प्रशस्ति पत्र व नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया।