December 12, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विभागीय गाईडलाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन करें निजी विद्यालय-बी०ई०ओ०

भलुअनी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
खण्ड शिक्षा अधिकारी भलुअनी सूरज कुमार सिंह द्वारा भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित यू-डायस के अंतर्गत, मान्यता प्राप्त व अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में नामांकित सभी छात्र-छात्राओं के अपार आईडी जनरेशन की वृहद् समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि कुल 121मान्यता प्राप्त व अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के सापेक्ष 112 विद्यालयों द्वारा अद्दतन शून्य कार्य किया गया है, जिसके कारण उच्च स्तर पर नाराजगी व्यक्त की जा रही है। इसी क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी ने संबंधित 112 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों/प्रभारी प्रधानाध्यापकों के कारण बताओ नोटिस निर्गत करते हुए एक सप्ताह के भीतर शतप्रतिशत कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया है, साथ यह भी निर्देशित किया गया है कि यदि तय अवधि में कार्य पूर्ण नहीं किया गया तो समस्त संबंधित के विरुद्ध विभागीय नियमों के आलोक में कठोर दण्डात्मक कार्यवाही हेतु सक्षम प्राधिकारी को अवगत कराया जाएगा।