देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देवरिया सोभनाथ ने बताया है कि सिस्टमेटिक ग्रुप ऑफ कम्पनी, मुलुन्द मुम्बई – 400080 द्वारा रा०औ० प्रशि० संस्थान, देवरिया में 10 अप्रैल को प्रातः 10:00 बजे से तकनीकी योग्यता- फिटर, मशिनिष्ट, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन( केवल जनपद देवरिया के रा०औ० प्रशि० संस्थान/ प्राइवेट आई०टी०आई० उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए) का प्लेसमेंट किया जाएगा। अभ्यर्थी का आयु 18 से 25 वर्ष तक होनी चाहिए। प्लेसमेन्ट में प्रतिभाग करने हेतु सभी मूल दस्तावेज / आई0टी0आई0 अंक पत्र लाना अनिवार्य है।
More Stories
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की सफल अंतरिक्ष यात्रा का समापन
सभी विद्युत डिवीजन कार्यालयों पर लगेगा मेगा कैंप
नीट क्वालिफाई छात्र को प्रबंधक ने किया सम्मानित