Friday, October 31, 2025
HomeUncategorizedराजकीय आईटीआई में प्राइवेट कम्पनियां करेंगी कैंपस सलेक्शन

राजकीय आईटीआई में प्राइवेट कम्पनियां करेंगी कैंपस सलेक्शन

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देवरिया सोभनाथ ने बताया है कि सिस्टमेटिक ग्रुप ऑफ कम्पनी, मुलुन्द मुम्बई – 400080 द्वारा रा०औ० प्रशि० संस्थान, देवरिया में 10 अप्रैल को प्रातः 10:00 बजे से तकनीकी योग्यता- फिटर, मशिनिष्ट, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन( केवल जनपद देवरिया के रा०औ० प्रशि० संस्थान/ प्राइवेट आई०टी०आई० उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए) का प्लेसमेंट किया जाएगा। अभ्यर्थी का आयु 18 से 25 वर्ष तक होनी चाहिए। प्लेसमेन्ट में प्रतिभाग करने हेतु सभी मूल दस्तावेज / आई0टी0आई0 अंक पत्र लाना अनिवार्य है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments