सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट बेहतर निस्तारण के लिए प्रमुख सचिव ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग - राष्ट्र की परम्परा
August 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट बेहतर निस्तारण के लिए प्रमुख सचिव ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
प्रमुख सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर गोरखपुर नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल सहित अन्य नगर निकायों के संबंधित अधिकारियों से कहा की, शहरी निकायों में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को बेहतर बनाने के लिए डोर टू डोर कूड़ा उठाने एवं सोर्स सैग्रीगेशन को 100 प्रतिशत किए जाने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत की सफलता के लिए सभी को व्यक्तिगत रूप से इंटरेस्ट लेना होगा और इसकी प्रत्येक सप्ताह समीक्षा की जाए। प्रमुख सचिव ने कहा कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट ठोस अपशिष्ट, गीला अपशिष्टों को अलग-अलग कूड़े दान में रखा जाए और इन दोनों अपशिष्टों को निर्धारित स्थानों पर ही संरक्षित किया जाए।