आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा)
प्रधानमंत्री कौशल केंद्र, आजमगढ़ की केंद्र प्रमुख, प्रिंसी राय सिंह ने अपने पीएमकेके स्टाफ सदस्यों के साथ, घनश्याम सिंह पटेल, स्वतंत्र निदेशक राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड वाइजैग(विशाखापट्टनम) और किसान मोर्चा के राज्य महामंत्री का स्वागत किया। प्रिंसी ने बताया की पटेल द्वारा समय-समय पर केंद्र के दौरे के साथ-साथ हमारी संस्था का भी ख्याल रखा जाता है और आज उनके द्वारा हमारे छात्रों के साथ बातचीत भी की गई और उन्हें स्टार्टअप के नए विचारों और परियोजनाओं के साथ आने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपनी स्टार्टअप यात्रा शुरू करने के लिए विभिन्न कहानियों के साथ प्रेरित किया, चाहे वह बड़ी हो या छोटी। भविष्य में आरआईएनएल वाइजैग के साथ काम करने के लिए उपलब्ध विभिन्न अवसरों का लाभ उठाने के लिए हमारे शिक्षार्थियों को भी आमंत्रित किया। इस मौके पर संस्था के सारे स्टाफ के साथ कुछ अभिभावक भी उपस्थित थे।
यह सरकार द्वारा चलाई जा रही ऐसी संस्था है जिसमें बच्चों के भविष्य के लिए तमाम टेक्निकल छोटे-छोटे कोर्स चलाए जा रहे हैं जिससे बच्चे भविष्य में अपनी जीविका चला सकते हैं, इन संस्थाओं के माध्यम से सरकार बच्चों पर तमाम खर्च कर रही है बस लोगों को जागरूक होकर के इसका लाभ लेना चाहिए।
More Stories
क्षेत्र पंचायत की बैठक में 45 करोड़ 70 लाख की परियोजना पास
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया
ब्लॉक के ग्राम पंचायतों को क्षय रोग से मुक्त को लेकर ग्राम प्रधान व सचिवों को दिया गया प्रशिक्षण