![](https://rkpnewsup.com/wp-content/uploads/2025/01/1000502688.jpg)
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। 69 ग्राम पंचायत वाले विकासखंड पयागपुर में प्रधानमंत्री आवास का सर्वे शुरू हो चुका है! जिसमें खंड विकास अधिकारी दीपेंद्र पांडे ने बताया कि आवास के नाम पर पैसा उगाही करने वाले ग्राम प्रधान अथवा संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई होगी।
उन्होंने बताया की शासन के मशा अनुसार गांव के सभी पात्र गरीब असहाय व्यक्तियों को आवास से आच्छादित होना है। ऐसी स्थिति में यदि कहीं से कोई शिकायत प्राप्त होती है। तो संबंधित के खिलाफ पत्राचार कर कार्यवाही कराई जाएगी।
पयागपुर खंड विकास अधिकारी दीपेंद्र पांडे के सख्त निर्देश तथा ईमानदारी को देखते हुए गांव के आवास लाभार्थीयो की तरफ से प्रशंसा की जा रही है। संवाददाता ने दर्जनों गांव मैं पहुंच सर्वे कर लाभार्थियों से बातचीत किया तो दर्जनों लाभार्थियों ने बताया की इस बार खंड विकास अधिकारी पयागपुर के निर्देश का सभी कर्मचारी पालन कर रहे हैं! माना जा रहा है कि पात्र गरीब असहाय को ही प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिलेगा।
More Stories
जैविक क्रांति से होगा देश का विकास : नारायण सिंह कौशिक
कुम्भ मेले का एक्सटेंशन नहीं अफवाहों पर ना दें ध्यान- डीएम
एसपी ने किया पैदल गश्त एवं अतिक्रमण हटाने का दिया निर्देश