

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी के जन्मदिन पर जनपद पहुंची प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने जनपद मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक माँ समय माता मंदिर में पूजन-अर्चन कर प्रधानमंत्री के दीर्घायु की कामना की और मिठाई बांट कर खुशियों का इजहार किया।
इस अवसर पर मंदिर के पुजारियों द्वारा विधि-विधान से मंत्रोच्चार के साथ प्रधानमंत्री श्री मोदी के सुदीर्घ जीवन की कामना के साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में पुनः प्रधानमंत्री बनने की माँ समय से कामना की।
उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वर्तमान सरकार सभी वर्ग को योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने की सोच की अवधारणा पर काम करते हुए गरीबों के उत्थान का कार्य किया जा रहा है।
श्रीमती गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर छोटे-बड़े मुद्दे को ध्यान में रखते हैं। उनके नेतृत्व में गरीबों के उत्थान के लिए काम किया जा रहा है। जिसका परिणाम भी देखने के लिए मिल रहा है।
सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि कहा कि आज देश के ही नहीं बल्कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता का जन्मदिन हैl जिन्होंने अपने कार्यों के बल पर भारत को विश्व के पटल पर एक मजबूत स्तंभ के रूप में खड़ा किया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना साकार हो रहा है। आज उनके जन्मदिन पर जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में देशभर में आयुष्मान भव: कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
धनघटा विधायक गणेश चन्द्र चौहान ने कहा कि आज पूरे देश में कार्यकर्ता मन्दिरों में पूजा-अर्चना करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाते हुए उनके दीर्घायु की कामना कर रहे है।
इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा, मंत्री गणेश पांडेय, नगर अध्यक्ष सरदार सतविंदर पाल जज्जी, व्यापारी नेता बनर्जी लाल अग्रहरि, श्रवण कुमार अग्रहरी, सत्य प्रकाश गुप्ता, राजेश वर्मा, बुद्धिसागर पाण्डेय, दिलीप राय, नाथनगर मंडल अध्यक्ष रत्नेश मिश्रा, मंगल चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष बद्री यादव, प्रधान संजय कमार, सुनील तिवारी, अनिल पाण्डेय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
More Stories
दुल्हन के स्वागत से पहले मौत की दस्तक
मुहर्रम पर्व को लेकर चौकी मिलन समारोह में युवाओं ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
महिला उत्पीड़न मामलों की जनसुनवाई 7 जुलाई को आयोग की सदस्य ऋतु शाही करेंगी सुनवाई