एक दिवसीय दौरे में जनसभा को भी करेंगे संबोधित

वाराणसी, (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे। इस दौरान वह कुल 2183.45 करोड़ रुपये की लागत वाली 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। साथ ही वह एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसमें वे आगामी योजनाओं और सरकार की उपलब्धियों पर जनता से संवाद करेंगे।
शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे, उनमें सड़क, जलापूर्ति, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन और शहरी विकास से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। इन परियोजनाओं से वाराणसी और पूर्वांचल क्षेत्र के विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है।
प्रमुख योजनाओं में शामिल हैं: वाराणसी में नई सड़क और फ्लाईओवर निर्माण परियोजनाएं,स्मार्ट सिटी के तहत आधारभूत ढांचे का विस्तार,गंगा नदी तट पर घाटों का सौंदर्यीकरण,पेयजल एवं सीवरेज सुधार कार्य,आयुर्वेदिक संस्थान व अस्पताल का उन्नयन,पर्यटन सुविधाओं का सशक्तिकरण
प्रधानमंत्री की जनसभा में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है। प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने इसको लेकर व्यापक तैयारियां कर ली हैं। इसके अतिरिक्त, स्थानीय बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में भी पीएम मोदी के आगमन को लेकर उत्साह का माहौल है।
गौरतलब है कि पीएम मोदी वाराणसी को न केवल सांस्कृतिक राजधानी के रूप में बल्कि आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास का मॉडल शहर बनाने के संकल्प पर लगातार कार्य कर रहे हैं। उनके इस दौरे से क्षेत्रीय जनता को नई सौगातें मिलने जा रही हैं।
More Stories
राजगीर रोपवे 19 अगस्त को रहेगा बंद, 20 अगस्त से फिर शुरू हो सकती है सेवा
जमीन विवाद में किसान की गला रेतकर हत्या, पत्नी और दामाद पर आरोप
“दो बच्चों को छोड़ मां ने तोड़ा सांसों का रिश्ता, पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी नजरें”